Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल के बंद चानक में कूदे युवक का शव हुआ बरामद

बी सी सी एल के ईस्ट भगतडीह अंतर्गत 9 नंबर बंद सीम चानक में गिरे युवक का शव हुआ बरामद बी सी सी एल की माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,

बीसीसीएल के ईस्ट भगतडीह के 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक कृष्णा नंदन साहनी का शव आज बीसीसीएल माइंस रेस्क्यू की टीम ने आखिरकार लगभग 71 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया। जिसके पश्चात टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।वहीँ शव को झरिया थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।जबकि शव निकाले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।ज्ञात हो कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे ईस्ट भगतडीह 9 नंबर चानक के समीप रहने वाले कृष्णा नंदन साहनी चानक में कूद गया था। उसे दिन रात हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका, शुक्रवार को बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची लेकिन माइंस काफी खतरनाक होने के कारण और जुगाड़ नही के कारण वापस चली गई।जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने चानक में उतरने का काफी प्रयास किया लेकिन चानक काफी गहरा होने, उसने पानी और गैस होने के कारण नीचे नही उतर सकी टीम के लोगो ने कहा की चानक में जाने के लिए जुगाड़ नही है।
वहीं अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम एक बार फिर चानक पहुंची और राहत कार्य शुरू किया दिनभर काफी मशक्कत के बाद देर शाम कृष्णा नंदन साहनी के शव को निकाला गया। पहले ही बताया जा रहा था की शव को पानी में तैरते देखा जा रहा है।
वही माइंस रेस्क्यू टीम के अधिकारी प्रमोद रंजन मुखर्जी ने बताया कि चानक काफी गहरा और खतरनाक था जिस कारण चानक में जाने के लिए कई इक्विपमेंट की आवश्यकता थी जैसे-जैसे रेस्क्यू कार्य आगे बढ़ता गया, कई चीजों की आवश्यकता पड़ी, उसे मंगाया जा रहा था जिस कारण देरी हुई किन्तु शव को निकाल लिया गया।वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि इसमें बीसीसीएल के सभी अधिकारियों का काफी सहयोग मिला शव मिलते ही परिजनों के चितकार से पूरा माहौल ग़मगीन हो गया हैँ

Last updated: जून 24th, 2024 by Arun Kumar