Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल की आउटसोर्सिंग कम्पनियाँ प्रोडक्शन के लिए गरीबों पर गोलीबारी करने से भी नहीं चूक रही हैँ – पूर्णिमा नीरज सिंह ( झरिया विधायक )

बी सी सी एल के क्षेत्र संख्या 10 कुजामा कोलियरी अंतर्गत संचालित “ए टी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना” में हो रहे हेवी ब्लास्टिंग से अगल बगल रह रहे लोगो के घरों में पत्थर गिरने से लोगों के चोटिल होने की घटना की शिकायत स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से किया। शिकायत करने वाले स्थानीय लोगो के परियोजना में पहूचने पर परियोजना संचालक व उनके आदमियों ने लोगो पर बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया, गोली चलाई तथा महिलाओं को भी काफी बुरी तरह से मारा पीटा गया था वहीँ
आउटसोर्सिंग संचालक व उसके आदमियों द्वारा स्थानीय लोगों पर गोली चलाने तथा महिलाओं के साथ मारपीट की सूचना पर घनुडीह (मोहरीबांध) पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और धरना देकर प्रशासन से अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग किया जबकि
धरना स्थल पर प्रशासन की ओर से उपस्थित डीएसपी लॉ एंड आर्डर दीपक कुमार, डीएसपी सिंदरी भूपेंद्र राउत, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद की उपस्थिति में वार्ता हुई, जिसमे माननीय विधायक और स्थानीय लोगों से प्रशासन ने कल तक सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की बात कही, तत्पश्चात धरना समाप्त हुआ।
इस घटना में घायल लोगों को बेहतर उपचार हेतु SNMMCH ले जाया गया है. वहीँ अस्पताल पहुंच कर माननीय विधायक ने मरीज से मुलाकात किया और बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया।
इस दौरान धरना स्थल पर विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डेय के अलावे जनता मजदूर संघ से जुड़े कई नेता मौजूद थे,
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क पहले ही बी सी सी एल से जुडी खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों को लेकर चेताया था कि बिल्ली की गले में घंटी बांधेगा कौन सो अब समय आ गया हैँ अन्यथा ये आउटसोर्सीग कम्पनियाँ इसी तरह गुंडागर्दी करती रहेंगी और आम जनता को गोली मारती रहेंगी

Last updated: जून 18th, 2024 by Arun Kumar