Site icon Monday Morning News Network

ट्रेन की चपेट में आकर चिरेका कर्मी की मौके पर मौत

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर हुए रेल दुर्घटना में एक चिरेका कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना बुधवार की है प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तरंजन के रेलकर्मी 35 वर्षीय संतोष यादव बुधवार सुबह छह बजे मतदान प्रशिक्षण के लिए चित्तरंजन स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गये थे। जैसे ही वह जसीडीह-आसनसोल लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन के पास पहुँचे वह ट्रेन चलने लगी। वह दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगे। ताकि समय पर मतदान प्रशिक्षण के लिए पहुँच सके। उन्होंने ट्रेन की बोगी का हैंडल पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनका हाथ छूट गया और वे ट्रेन की चपेट में आगये, देखते ही देखते उनका दाहिना पैर, दाहिना हाथ कट गया। सिर में भी गंभीर चोट आई ।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही ही उनकी मौत हो गई। मृतक चित्तरंजन रेलवे लोकोमोटिव कारखाने की शॉप नंबर 16 के कर्मचारी संतोष यादव चित्तरंजन के 37 नंबर रोड के निवासी थे। बताया जा रहा है मृतक चित्तरंजन में अकेले रहते थे। घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सीएलडब्ल्यू इंटक एनएफआईआर के नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चित्तरंजन चिरेका के एक वर्ग को बार-बार चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है जो बेहद अमानवीय है।

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा रेलकर्मी का शव काफी समय से रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ था‌ लेकिन चित्तरंजन रेल प्रशासन ने शव को जामताड़ा जिला अस्पताल भेजने या अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि वह कल इस मामले को चित्तरंजन रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी के समक्ष उठाएंगे।

Last updated: अप्रैल 6th, 2022 by Guljar Khan