Site icon Monday Morning News Network

धनबाद स्टेशन से यात्रियों का पर्स चुराने वाली लेडी गैंग को पुलिस ने पकड़ा

धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की संपत्ति उड़ाने वाली लेडी गैंग का हुआ भंडाफोड़, चार की हुई गिरफ़्तारी, पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुटी,

धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की संपत्ति उड़ाने वाली लेडी गैंग का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें की दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में धनबाद के अधिकारी व स्टाफ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर समय करीब 11:30 बजे ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के कोच संख्या S – 5 पर तीन महिला एवं एक लड़का को संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जो देखकर भागने लगे।
तीन महिला एवं एक लड़का को दौड़ाकर पकड़ा गया वहीँ पकड़ाए महिलाओं ने अपना नाम भारती टुडू, उम्र-19 वर्ष, पति-पवन टुडु, पता-चंद्रपुरा स्टेशन के पास ओम निवास के पीछे, थाना-चंद्रपुरा, जिला-बोकारो,गोद में एक 4 महीने की बच्ची, जिसका नाम निकिता, तनु कुमारी, उम्र-15 वर्ष, पिता- संजु गोप, पता-चंद्रपुरा स्टेशन के पास ओम निवास के पीछे, थाना-चंद्रपुरा, जिला-बोकारो, शीतल कुमारी, उम्र-14 बर्ष, पिता-संजु गोप, पता-चंद्रपुरा स्टेशन के पास ओम निवास के पीछे, थाना-चंद्रपुरा, जिला-बोकारो और एक लड़का ने अपना नाम देवा पाँसे, उम्र-11 बर्ष, पिता-संजय पाँसे, पता-हटिया स्टेशन के पास, थाना-हटिया, जिला-रांची बताया।
चेक करने पर भारती टुडू के पास से पर्स मिला, जिसमे एक इंडसइंड बैंक का डेबिट कार्ड, अरून मडैया नामक व्यक्ति का वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड, ललिता मडैया नामक महिला का वोटर कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, जिस पर मोबाईल संख्या 6287865750 अंकित है तथा 1500/- रुपये नकद मिला, तनु कुमारी के पास से पर्स मिला, जिसमे एक जोड़ी चांदी का पायल एवं एक गले का चेन एवं चांदी का हनुमान जी का लॉकेट, शीतल कुमारी के पास से लेडिस पर्स, जिसमे 600 रुपए नकद मिला तथा देवा पाँसे के पास से पर्स मिला,जिसमें कुल 71,400/- रुपये तथा रुस्तम अली नामक व्यक्ति का आधारकार्ड, पैन कार्ड मिला। जिसके बारे में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कड़ाई से पूछने पर सभी ने बताया कि हमलोग गरीब लोग है तथा अपना भरण-पोषण के लिए कभी-कभी ट्रेन से रेलयात्री का पर्स चोरी कर लेते है वहीँ पुलिस सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर रही हैँ

Last updated: जून 23rd, 2024 by Arun Kumar