Site icon Monday Morning News Network

बराकर कालिका माता शॉप में चोरी जाँच में जुटी पुलिस

बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के कालिका माता शॉप में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में बताया जाता है कि वार्ड नंबर 68 हलवाईपट्टी रक्षा काली मंदिर के समीप स्थित कालिका माता सॉप मे चोरों द्वारा रविवार की रात को चोर पहले किसी तरह शॉप के अंदर प्रवेश किए । उसके बाद शॉप के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त किया और शॉप के गोदाम के मुख्य दरवाजे के चौखट के मध्य भाग में लगे ईट को हटाकर अंदर जाने का रास्ता बना लिया।
उसके बाद से उसी रास्ते से होकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए और उसमें रखे कास्ट आयरन की प्याली लगभग ढाई सौ किलोग्राम प्याली निकाल लिया । वजन अधिक होने के कारण चोर अधिक दूर तक नहीं ले जा सका।
फिर चोरी की सामान को रास्ते में ही छुपाने की कोशिश कर रहे थे । इस क्रम में एक टोटो चालक वहां से गुजर रहा था। उसने दूर से झाड़ियां में अनजान लोगों को कुछ छुपाते देखा, जिससे टोटो चालक को संदेह हुआ और उसने तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना आरंभ किया ।
जिसे देखकर सामान को वही छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद बुधवार को कारखाने से कुछ दूर पर स्थित डीपु इलाके मे स्थित झाड़ियों मे लोगों ने शौचआदि करने के क्रम में देखा कि लोहे के कुछ टुकड़े यहां संदिग्ध पड़ा हुआ हैं । यह खबर धीरे-धीरे क्षेत्र में फैली और तुरंत कारखाने के मालिक को इसकी सूचना दी गई। मालिक ने जाकर अपने कुछ कास्ट आयरन के प्याली को उठाकर अपने साथ कारखाने में ले आए । कारखाने की ओर से बताया गया कि इस घटना की शिकायत मौखिक रूप से बराकर पुलिस में की गई है। इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं बराकर क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Last updated: जून 26th, 2024 by Guljar Khan